WhatsApp ने परेश बी लाल को अपना ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया

0
354

WhatsApp ने परेश बी लाल को अपना ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया

नई दिल्ली : मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने परेश बी लाल (Paresh B Lal) को भारत में ग्रीवांस ऑफिसर (Grievance Officer) नियुक्त किया है. वॉट्सएप की वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक भारत में वॉट्सएप उपयोग करने वाले यूजर्स प्रवेश बी लाल से संपर्क कर सकते हैं. परेश बी लाल का पता तेलंगाना का बताया गया है.