सोशल मीडिया पर बाबा साहेब के खिलाफ टिप्पणी से रोष,कार्रवाही की माँग

0
247

सोशल मीडिया पर बाबा साहेब के खिलाफ टिप्पणी से रोष,कार्रवाही की माँग

विकासनगर। सोशल मीडिया पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से मां यमुना रक्षक संघ कार्यकर्ताओं में रोष है। कार्यकर्ताओं ने मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार सुबह सीओ कार्यालय पर एकत्र मां यमुना रक्षक संघ कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए आक्रोश प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने सीओ को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के खिलाफ सोशल साइट पर जातिगत टिप्पणी करने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। जिसे मां यमुना रक्षक संघ कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने सीओ से जल्द उक्त प्रकरण की जांच कर दोषी को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की। कहा कि यदि, जल्द पुलिस प्रशासन ने मामले में कार्रवाही नहीं की, तो संघ कार्यकर्ता आंदोलन को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप द्विवेदी, पंजाब सिंह मजिठिया, कृष्ण कुमार, मुमताज खान, सुमन चौधरी, आकाश सैनी, मिथिलेश कुमार, अजीत कुमार, वाहिद कुरैशी आदि शामिल रहे। उधर, बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा महासचिव ब्रजेश कुमार ने भी घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से शिकायत की है। उन्होंने क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर सोशल साइट पर बाबा साहेब के खिलाफ टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।