उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। आगे के दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने 14 जून से लेकर 18 जून तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 जून यानी आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इससे संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं। कहीं-कहीं राजमार्ग और लिंक सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ना लो और नदियों का पति प्रवाह हो सकता है। इससे निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि नदी या नालों के पास रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से आने जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आकाशीय बिजली चमकने और घटना के वक्त सुरक्षित स्थानों में शरण लें।