मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज

Share and Enjoy !

Shares

मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा समस्त अधिनस्त कर्मचारीयो को मानवता वादी कर्म करने के लिये प्रेत्साहित किया जा रहा है जिसके क्रम में थानाध्यक्ष सतपुली को डयूटी के दौरान जाते समय सड़क किनारे निर्जन जंगल में दोपहर धूप में एक बुजुर्ग महिला दिखाई दी जो अपने रशोई के सिलेंडर को भरने जा रही थी जिस पर सन्तोष पैथवाल थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा उन्हें वाहन में बिठाकर अपने गंतव्य पर जाते हुए बुजुर्ग महिला को भी गेस एजेंसी तक पहुँचाया। इस मानवीय सवेदनात्मक कार्य पर बुजुर्ग महिला ने शुभाशीष देते हुए पुलिस का सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share and Enjoy !

Shares