ग्राम प्रधान संगठनों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी विकास खण्ड मुख्यलय पर किया तालाबंदी

0
483

ग्राम प्रधान संगठनों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी
विकास खण्ड मुख्यलय पर किया तालाबंदी

पंकज भट्ट 
घनसाली टिहरी : प्रधान संगठन के बैनर तले सोमवार को चौथे दिन भी ग्राम प्रधानों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। संगठन का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं जातीं आंदोलन जारी रहेगा। वहीं सोमवार को चौथे दिन प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय के बाहर ताला जड़कर धरना दिया। जिसमें प्रधानों की 12 सूत्रिया मांगें हैं

कॉमन सर्विस सेंटरों को 2500 दिये जाने के आदेश वापिस हो…. 15वें वित में हो रही कटोतियों पर शीघ्र रोक लगे… ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढाकर 10 हजार हो …. 73 वें संविधान संसोधन को लागू करते हुए विषय पंचायत को हस्तांतिरत हो … मनरेगा के कार्य दिवसों को बढाकर 200 किया जाए … ग्राम पंचायतों में पंचाय के जे. ई. और कम्प्यूटर ऑपरेटर की शीघ्र नियुक्ति की जाए… ग्राम विकास विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग पूर्व की भांती एकीकरण हो … विधायक निधि और सांसद को आधार मानते हुए, पंचायतों को प्रतिवर्ष 5 लाख रू. खर्च करने का अधिकार हो.. पंचायत आपदा मद से प्रतिवर्ष 5 लाख की धनराशी दी जाए … ग्राम पंचायतों में किसी भी विभाग द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए पंचायत में खुली बैठक हो… प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का भुगतान किया जाए… कोरोना संक्रमण के चलते ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढाया जाए ……
धरना प्रदर्शन में शामिल प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा की अगर मांगे ना मानी गई तो आंदोलन और भी ग्र हो सकता है उनके साथ सेंदुल प्रधान सविता मैठाणी कर्णगांव प्रधान उदय नेगी सेम बासर के प्रधान विक्रम नेगी आदि मौजूद रहे ।