उत्तराखंड में 2022 तक बनेगी 3,625 किमी सड़क- मंत्री यतीस्वरानन्द
देहरादून: प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग मंत्री यतीश्वरानंद ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने ग्राम्य विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शीघ्र 16,472 लाभार्थियों को 80 करोड़ लागत की स्वीकृत पत्र देने के निर्देश दिए. इस संदर्भ में उन्होंने आवासहीन लोगों की सूची बनाने के भी निर्देश दिए हैं. इससे संबंधित भूमि का प्रबंध जनपद के जिलाधिकारियों द्वारा किया जाएगा.
9 विकासखंडों में विकास कार्य
इस योजना के विस्तार के रूप में दस किमी से पचास किमी के बीच में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रय योजना को लागू किया जाएगा. इस योजना को राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जाएगा. जिसमें अभी तक 112 कार्यों के सापेक्ष अवमुक्त 18 करोड़ में से 14 करोड़ रुपये व्यय किया जा चुका है.
बैठक में बताया गया प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 3,625 किमी सड़क पूर्ण करने के लिए मार्च, 2022 का लक्ष्य रखा गया है. इसके अंतर्गत 250 जनसंख्या वाले ग्रामों को चयनीत किया जाता है. बैठक में शीघ्र ही बहुउद्देशीय शिविर लगाये जाने के लिए निर्देश दिए, ताकि अधिक-अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मनीष पंवार, अपर सचिव उदयराज, ग्राम विकास आयुक्त वन्दना सिंह, उप सचिव अजीत सिंह, अनुसचिव शिवशंकर मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.