मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की भी चर्चाएं तेज हुई

0
558

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की भी चर्चाएं तेज हुई

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को एक निजी कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के दो दिग्गज नेता सीएम शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ में हाथ मिलाकर एक साथ शोले फिल्म का मशहूर गाना, ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ गाया. विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय ने विधायकों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था, जिसे भुट्टा पार्टी नाम दिया गया. उसी दौरान सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय ने एक साथ गाना गाया.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को भोपाल प्रवास पर थे. राजधानी में उनकी सक्रियता से पार्टी में हलचल तेज हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि बंगाल चुनाव के बाद कैलाश विजयवर्गीय को अस्थाई तौर पर कोई नई जिम्मेदारी नहीं मिली है.

इस दौरान मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की भी चर्चाएं तेज हुई हैं. बुधवार सुबह विजयवर्गीय ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की. इसे लेकर उन्होंने कहा कि राज्यपाल और उनके बीच अच्छे संबंध हैं. कई दिनों से मुलाकात नहीं हुई थी इसलिए वह मिलने आए थे.

मुख्यमंत्री बदलने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, शिवराज सिंह चौहान एक संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं. मध्य प्रदेश में वही मुख्यमंत्री रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री होना मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

दिग्विजय ने पूछा था क्या बदलेंगे CM

दरअसल कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सवाल किया था कि क्या बीजेपी मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने वाली है. उनके इस ट्वीट के बाद से ही राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई. वहीं बाद में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी ट्वीट कर पूछा कि क्या कर्नाटक के बाद मुख्यमंत्री बदलने का अगला नंबर मध्य प्रदेश का है? हालांकि बीजेपी के कई बड़े नेता इस बात को नकार चुके हैं.