दो डोज लगा चुके विधायकों को मिलेगी कोरोना जांच रिपोर्ट में छूट

0
192

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। सत्र के दौरान कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके विधायकों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट से छूट दी जा सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों बातचीत में कहा कि विधानसभा इस बारे में विचार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग से विमर्श कर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पहले विधानसभा में सत्र की व्यवस्थाओं के सिलसिले में मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियो के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सत्र के लिए अभी विधायकों ने 762 प्रश्न लगाए हैं।