नोगजापीर के पास नागदेव नदी पँर बने पुराने पुल की जगह नया पुल बनाने की मांग की…पुराने पुल पर लाखों वाहनों की आवाजाही से हादसा होने की जताई आशंका..

0
424

मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिय

*अपने पत्र के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को नींद से जगाने का किया काम*

*सहारनपुर:-* आपको बतादें सहारनपुर में देहरादून रोड स्थित नागदेव नदी का पुल जो नौगजा पीर के पास है बहुत ही पुराना पुल है जो काफी कमजोर व जर जर हो चुका है, जो हर बार साइड से टूट जाता है, लेकिन स्मार्ट सिटी बनने के बाद भी सिर्फ पुल की मरहम पट्टी करके यानी थोड़ी बहुत मरम्मत करके उसे ठीक कर दिया जाता है, इस पुल से रोजाना लाखों की संख्या में वाहन गुजरते है ऐसे में कभी भी पुल टूट सकता है, किसी दिन बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है, ये नेशनल हाइवे पुल टूटने से बंद हो जायेगा, जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए वरिष्ठ पत्रकार डॉ जुल्फान व अकुंल यादव द्वारा आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन आवेदन पत्र जो लोक निर्माण विभाग को सम्बोधित किया है, जिसका पंजीकरण क्रमांक 40013219014635 के द्वारा अधिकारियो का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए अनुरोध किया है कि सम्बंधित अधिकारियो को आदेशित व निर्देशित कर नए पुल का निर्माण कराने की कृपा करे, उन्होंने बताया शायद उक्त पत्र से विभाग की नींद टूट जाए जो कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, उन्होंने कहाँ उक्त पुल का निर्माण होना अति आवश्यक है यह मार्ग दो राज्यों को आपस मे जोड़ने का काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here