सीएम ने किया मेगा स्वरोजगार योजना का उद्घाटन

0
195

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में मेगा स्वरोजगार योजना का उद्घाटन किया। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार के माहौल को बढ़ावा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उनके साथ उद्योग मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।
सर्वे चौक के महिला आईटीआई कॉलेज के परिसर में मेगा स्वरोजगार मेले की शुरुआत हो चुकी है। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार के माहौल को बढ़ावा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे आयोजनों से लोकल स्तर की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। वहीं देहरादून डीएम आर राजेश कुमार ने कहा कि इस रोजगार मेले में कई कंपनियों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया है। जिसमें लोकल स्तर के छोटे समूह को कंपनियों के साथ सीधे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के माध्यम से 20,000 से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।