देर रात चाकू से गोदकर युवक की हत्या

0
224

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में देर रात एक युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिये हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात मंगलवार की हैै। मृतक की पहचान यूनुस निवासी टीमली सहसपुर के रूप में हुई है। जो विकासनगर अपने ससुराल आया हुआ था। जिसे देर रात करीब 11.30 बजे हुए लेमन अस्पताल स्थित पेट्रोल पंप बदमाशों ने रोककर लूटने का प्रयास किया। इस छीना छपटी में बदमाशों ने यूनुस पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद यूनुस मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। देर रात को हुई हत्या की घटना को लेकर एसपी देहात स्वतंत्र कुमार मौके पर पहुंचे और सीओ बीडी उनियाल से घटना की जानकारी ली। इस मामले में एसएसपी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि देर रात को दो बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। घटना के बाद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।