रुद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखण्ड की यात्रा पर निकले देश के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने बाबा के जयकारे लगाए और मंदिर के बाहर से ही बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उन्हें देखने के लिए भक्तों का जमावड़ा लग गया।
आध्यात्मिक गुरु सदगुरू जग्गी वासुदेव अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार सुबह हेली सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ उनके शिष्य भी मौजूद थे। उन्होंने केदारनाथ मंदिर के बाहर से भोलेनाथ को प्रणाम किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बाबा के दरबार में पहुंचे भक्तों ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव से मुलाकात की। बाबा केदार के दर्शनों के बाद वह बदरीनाथ के धाम के लिए रवाना होंगे। बताते चलें कि जग्गी वासुदेव अपनी पसंदीदा बाइक पर राइड कर रहे हैं और बदरीनाथ धाम की यात्रा पर भी वे बाइक द्वारा ही जाएंगे। राइडिंग के दौरान सदगुरू सारे सेफ्टी उपकरण पहने रहे हैं। इस दौरान उनके आराम के लिए करोड़ों रुपये की लागत की वैनिटी वैन भी उनके साथ चल रही है।