वेतन विसंगति मामले में बजट का रोना बंद कर फिजूलखर्ची पर लगाम लगाए सरकार – नेगी
प्रदेश के कर्मचारी वेतन विसंगति, एसीपी आदि अपनी मांगों को लेकर होते रहे हैं आंदोलित |
विधायकों का वेतन- भत्ते व पेंशन क्यों नहीं बंद कर देती सरकार !
40-50 फ़ीसदी विधायक निधि का भी हो रहा दुरुपयोग !
विज्ञापनों पर लुटाए जाने वाले धन पर भी लगे रोक |
कर्मचारियों की हड़ताल से विकास कार्य एवं आमजन का हित होता है प्रभावित |
राजस्व बढ़ाने पर सरकार का नहीं जाता ध्यान |
विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार चाहे किसी की भी रही हो, हमेशा बजट का रोना-रोकर कर्मचारी हितों को पर कुठाराघात किया जाता रहा है जबकि, इसके विपरीत विधायकों के लिए रातों-रात पेंशन, वेतन, भत्तों में वृद्धि कर दी जाती है तथा विधायक निधि की राशि भी बढ़ा दी जाती रही है | सर्वविदित है कि जब विधायक सरकारी कर्मचारी नहीं हैं तो फिर किस बात की पेंशन व वेतन -भत्ते ! जनता जानती है कि विधायक निधि का 40-50 फ़ीसदी कमीशन खोरी व नेताओं की भेंट चढ़ जाता है | सरकारों द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया अपनी वाह-वाही के झूठे विज्ञापनों पर खर्च किया जाता रहा है | नेगी ने कहा कि सरकारों द्वारा कभी भी गंभीरता से राजस्व बढ़ाने की दिशा में कार्य नहीं किया गया, जिस कारण ये सारी विसंगतियां पैदा हुई | नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में इन नेताओं का अनुसरण कर ही कर्मचारी अपनी पेंशन व वेतन भत्तों में बढ़ोतरी की मांग करते हैं, जोकि एक तरह से जायज है | दुर्भाग्य की बात है कि कर्मचारी 30- 40 वर्ष नौकरी करने के उपरांत भी पेंशन का हकदार नहीं होता, वहीं दूसरी ओर विधायक शपथ लेते ही अथवा मृत्यु होते ही ताउम्र पेंशन/ पारिवारिक पेंशन का हकदार हो जाता है | सरकार की उदासीनता व कर्मचारियों की हड़ताल से विकास कार्य प्रभावित होने के साथ-साथ आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ती है | नेगी ने कहा कि यह अलग बात है कि वर्तमान में सरकार पर लगभग 60-65 हजार करोड़ का कर्ज सर पर है तथा प्रतिवर्ष लगभग 2100 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के वेतन- भत्तों,पेंशन पर खर्च किया जाता है | वहीं अगर बात की जाए तो सरकार पेट्रोल-डीजल के नाम पर जनता से भारी राजस्व वसूल रही है | मोर्चा सरकार से मांग करता है कि राजस्व बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से काम करे, जिससे ये तमाम वेतन विसंगतियां दूर हो सके | पत्रकार वार्ता में- दिलबाग सिंह व सुशील भारद्वाज थे |