सरकार आपदा प्रभावितों की मदद के लिये है प्रयासरत-गोपाल उप्रेती

0
377

बीेते सप्ताह रानीखेत विधान सभा क्षेत्र में जगह जगह अतिवृष्टि से नुकसान पहुंचा है।वरिष्ठ भाजपा नेता गोपालदत्त उप्रेती ने धूरापाट के तल्लमयुं, मंडलकोट,दियालेख,विशालकोट,मुसोलि,भगवाजी तोग, तिपौला, तूनाकोट,सुकोली, चापर बचौरी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का क्षेत्र पटवारी के साथ निरीक्षण किया।उन्होने उपजिलाधिकारी रानीखेत से क्षेत्र में संयुक्त टीम बनाकर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने का आग्रह किया। संयुक्त टीम के द्वारा ही सही नुकसान का जायजा लिया जा सकता है।ताकि समय से क्षति का आकलन किया जा सके।उन्होने कहा है राज्य सरकार प्रभावितों के मदद के लिये हर संभव प्रयासरत है। सरकार आपदा प्रभावितों की मदद के लिये है प्रयासरत-गोपाल उप्रेत