गोपाल उप्रेती ने आशा वर्कर्सों को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिये किया सम्मानित

0
428

आशा वर्कर्सों को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिये किया सम्मानित

गोपाल उप्रेती ,कैलाश पंत सहित कई दिग्गज भाजपा नेता रहे मौजूद

रानीखेत विधानसभा,भाजपा मंडल भिकियासैंण ने कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सादे समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा पिछले एक वर्ष से अधिक समय तक जिस प्रकार से आशाओं ने घर घर जाकर बाहर से आने जाने वाले लोगों की गणना,मास्क वितरण, गांवों में सैनीटाइजर का कार्य किया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है उस समय आशाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को जागरूक करने में भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका को बखूबी निभाया। वक्ताओं ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्र की मजबूती के अभियान में जुटे हैं जिसके लिए हम सबका दायित्व भी इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने की होनी चाहिए।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी,जिपंस धनसिंह रावत, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कैलाश पंत, महेन्द्र  गोपाल दत्त उप्रेती, तारादत्त शर्मा, निर्मला शर्मा,बीना उप्रेती, गोविंद रावत,मदन मेहरा, संदीप खुल्वे, सांसद प्रतिनिधि गणेशराम,प्रदीप बिष्ट, दिनेश खुल्बे गिरीश पांडे, महेंद्र अधिकारी आदि मौजूद रहे।