उत्तराखंड रक्षा मोर्चा द्वारा सतपुली में पत्रकारों ओर मात्र शक्ति को किया सम्मानित

0
215

उत्तराखंड रक्षा मोर्चा द्वारा सतपुली में पत्रकारों ओर मात्र शक्ति को किया सम्मानित
सतपुली विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत नगर पंचायत सतपुली में उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विनोद बहुगुणा के विधानसभा भ्रमण के दौरान चौबट्टाखाल विधानसभा प्रत्याक्षी शेखर सिंह नेगी द्वारा कार्यकर्ताओ के साथ जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत जनसभा का आयोजन किया गया । इस दौरान सतपुली के महिला मंगल दलो व कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए पत्रकारों को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विनोद बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय पार्टियां बारी बारी से प्रदेश को लूट रहे है और हमें जाति धर्म के नाम पर लड़ा रहे है । हम राजनीति नहीं आन्दोलन कर उत्तराखण्ड में बदलाव लाएंगे।
वही विधानसभा प्रत्याक्षी शेखर सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा चौबट्टाखाल में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार-स्वरोजगार परिसीमन मूल निवास की हालत बहुत दयनीय है । इसी हालत को सुधारने के लिए मैंने संकल्प लिया है कि विधानसभा में जरूर बदलाव करूंगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष इं0 डी0 पी0 एस0 रावत / पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा मे पिछले 20 सालों से कोई भी बदलाव नहीं हुआ हैं। सतपाल महाराज केवल बीजेपी कांग्रेस के लिये काम कर रहा है पर छेत्रिय मुदो पर कभी कोई नीति नहीं लाये।
आज ब्लॉक पोखड़ा बीरोंखाल एकेश्वर मे केवल बिधायक नीति पर आम खुला कमीसन मांगा जा रहा है।
पार्टी कार्यकारणी मीटिंग दौरान उत्तराखंड रक्षा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विनोद बहुगुणा पूर्व आईएफएस, {त्रिपुरा सरकार/ प्रधान सचिव और भारत सरकार पर्यावरण वन मंत्रालय डायरेक्टर जनरल} प्रदेश उपाध्यक्ष इं0 डी0 पी0 एस0 रावत पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रत्याक्षी चौबट्टाखाल शेखर सिंह नेगी,प्रदेश महासचिव जगदंबा नौटियाल, सुन्दर लाल थपलियाल , प्रदेश संरक्षक आशा नौटियाल,जिला अध्यक्षा देहरादून पूनम डबराल , कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष विवेक नेगी सहित महिला मंगल दल व क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही ।