हरीश रावत ने कि कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील 

0
206

हरीश रावत ने कि कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील

कोटद्वार।यमकेश्वर विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुनावी बिगुल बजाते हुए विधानसभा यमकेश्वर से कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही विकास में पिछड़ रहे यमकेश्वर विधानसभा का समग्र विकास किया जायेगा।शनिवार को डाडामंडी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम एवं चुनाव संचालन अभियान के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास की एक ईंट भी नहीं रखी गयी है, उल्टा भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा चलायी जा रही घस्यारी योजना पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग अपनी बेटी और बहुओं को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेज रहे हैं तथा उत्तराखंड की बेटी और बहुओं को घसियारी बनाकर उनका अपमान कर रहे है, जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, तथा सत्ता में आते ही बेटी और बहुओं के को उच्च तकनीकी शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें मोबाइल फोन देने का काम करेगी ताकि वे अपने स्वरोजगार से उत्पन्न उत्पादों को देश विदेश में बेचकर अपनी आमदनी को बढ़ा सके। उन्होंने बढती महंगाई का ठीकरा भी भाजपा सरकारों पर फोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में साढ़े चार सौ रुपये का गैस सिलेंडर अब एक हजार के पार पहुंच गया है, पेट्रो पदार्थों के दाम भी बढ़ते ही जा रहे है। कहा कि कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही प्रत्येक घरेलू सिंलेडर पर सब्सिडी दी जायेगी तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेज किए जाएंगे। इस दौरान पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत की अगुवाई में विधानसभा यमकेश्वर के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महापौर हेमलता नेगी, दुगड्डा ब्लॉक प्रमुख रूचि कैन्त्यूरा, गीता नेगी, दिनेश रावत, हुकुम उनियाल, तीरथ सिंह रावत, पूर्व प्रमुख सुरेश असवाल, कृष्णा नेगी, जसवीर राणा, सुनीता बिष्ट, शकुंतला चौहान, गोविंद सिंह नेगी, बृजमोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।