बागेश्वर। विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला कबूतरबाज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह ढाई लाख रुपये एक व्यक्ति से लेता था। उसकी टीम में लखनऊ और बरेली के एक-एक आरोपित भी शामिल थे। अदालत ने आरोपित को जर्नी रिमांड देते हुए दादर हवेली पुलिस को सौंप दिया है।
गोगिनापानी, फल्याटी निवासी पूरन सिंह पुत्र मोहन सिंह पर विदेश भेजने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी करने का आरोप है। वह तुर्की में रहता था और पांच वर्ष पहले वहां से लौट आया। पिथौरागढ़ के लगभग 15 युवाओं को उसने पहले विदेश भेजा। खटीमा के युवक मोहित से 50 हजार रुपये और उसका पासपोर्ट ले लिया। लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा। पुलिस ने युवक के पैसे और पासपोर्ट लौटा दिया। आरोपित ने दादर नगर हवेली में कबूतरबाजी का जाल बिछा दिया। वहां चार माह पूर्व 35 लोगों से ढाई-ढाई लाख रुपये लिए और उन्हें एयरपोर्ट पर बुला लिया और वहां से खुद गायब हो गया। ठगी का शिकार हुए लोगों ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज की। बीती रविवार की शाम उपनिरीक्षक नीलेश कोटेगर की टीम कोतवाली पहुंची। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने स्थानीय स्तर पर टीम गठित की। आरोपित को मंडलसेरा से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को अदालत में पेशी के बाद उसे जर्नी रिमांड पर दादर नगर हवेली पुलिस को सुर्पुद किया गया। आरोपित को वहां की अदालत में पेश किया जाएगा।