डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास की गंगा बहा रही है:प्रधानमंत्री

0
347

प्रधानमंत्री के भाषण की मुख्य बातें

डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास की गंगा बहा रही है

देवभूमि के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर अद्भुत काम किया जा रहा है

बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं से पर्यटन में कितना लाभ होता है ये हमने केदार धाम में अनुभव किया है

केदारनाथ धाम में हुए विकास ने स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के भी अवसर उपलब्ध करवाए हैं

जब दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर बन के तैयार हो जाएगा तब इस से हरिद्वार समेत कई शामली, मुजफ्फरनगर जैसे शहरों को भी फायदा होगा.

हरिद्वार रिंग रोड बन जाने से कुमाऊं क्षेत्र से भी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा

उत्तराखंड में औषिधिय गन वाली जड़ी भूतियाँ हैं इनकी मांग दुनिया भर में है और इसका अभी तक पूरा सदुपयोग नहीं हो सका

हमारे पहाड़ केवल आस्था नहीं बल्कि हमारी सुरक्षा के भी किले हैं

जो दशकों तक सरकार में रहे उनकी रणनीति में पहाड़ का विकास कभी चिंतन में ही नहीं था

उनका एक ही इरादा रहता था- अपनी तिजोरी भरना, अपना घर भरना

हमारे लिए उत्तराखंड तप और तपस्या का मार्ग है

आज मैं गर्व से कह सकता हूं, जो कहा था उसको याद कराने की ताकत नेताओं में बहुत कम होती है… लेकिन मुझ में है…. आज में गर्व से कह सकता हूं कि उत्तराखंड का पानी और जवानी, उत्तराखंड के ही काम आ रही है.

हम राष्ट्र प्रथम – सदैव प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं

हमने सीमान्त क्षेत्रों में बेहतरीन सड़कें बनाई हैं और ये काम कितना अहम है ये फौज में अपने बच्चे को भेजने वाला उत्तराखंड का हर परिवार अच्छे से जानता है

जब कुछ करने का जानूं हो तो सूरत भी बदलती है और सीरत भी बदलती है.

आज सरकार इस बात का इंतजार नहीं करती कि नागरिक समस्या ले कर आएंगे तो कदम उठाएंगे, अब सरकार ऐसी है जो सीधे नागरिकों के पास जाती है.

हम ईमानदारी से काम कर पहाड़ कि अपनी माताओं-बहनों का ऋण चुकाने का काम कर रहे हैं

उत्तराखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं

मैं सफल टीकाकरण के लिए धामी जी और उनकी सरकार को बधाई देता हूं

हमने राज्य में 50 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं

हम सामान्य मानवी के समर्थ को बढ़ा कर, उसको सम्मान के साथ जीने के अवसर दे रहे हैं

समय के साथ हमारे देश की राजनीति में कुछ विकृतियां आ गई हैं, कुछ दल समाज में भेद कर के… एक ख़ास जाति या किसी एक ख़ास तबके पर ही ध्यान देने का काम कर रहे हैं. इनकी सोच है कि इतना संभाल लो…. वोटबैंक बना दो.. गाड़ी चलती रहेगी

इनका एक तरीका और है कि जनता कभी मजबूत ना हो पाए. वो तो यही चाहते रहे कि जनता को मजबूर और मोहताज बनाओ ताकि अपना ताज बना रहे

इनके सारे प्रयास इसी दिशा में हुए, लेकिन दुर्भाग्य से इन दलों ने ये सोच पैदा कर दी कि सरकार ही हमारी माई-बाप है और जो मिलेगा वो सरकार से ही मिलेगा

एक सोची समझी रणनीति के तहत देश के सामान्य मानवी का आत्म सम्मान और गौरब खत्म कर दिया गया लेकिन हमने जो रास्ता चुना है वो देश हित में है… देश के लोगों के हित में है और ये मार्ग है- सबका साथ, सबका विकास

हमने वोट बैंक की राजनीति को आधार नहीं बनाया बल्कि लोगों को प्राथमिकता दी. हमारा देश तब मजबूत होगा जब हमारा हर परिवार मजबूत होगा

हमने वो योजनाएं नहीं बनाई जो वोट बैंक के तराजू में फिट बैठे बल्कि वो सबके विकास पर केंद्रित हैं

आप कभी नहीं चाहेंगे कि आश्रित वाली जो स्थितियां आपको मिली वो आपके बच्चों को भी मिलें. हम आपको आश्रित नहीं आत्म निर्भर बना रहे हैं.

आज उत्तराखंड में बहुत से लोग सफलता से ‘होम स्टे’ चला रहे हैं

मुझे विश्वास है कि ‘होम स्टे’ बनाने में उत्तराखंड देश को एक नई दिशा दिखा सकता है

समाज की जरूरतों के लिए कुछ करना और वोटबैंक के लिए कुछ करने में बहुत फर्क होता है

आजादी के इस अमृत काल में देश ने जो प्रगति की रफ़्तार पकड़ी है वो अब रुकेगी नहीं, थमेगी नहीं

ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो उत्तराखंड हासिल नहीं कर सकता, ऐसा कोई संकल्प नहीं जो देवभूमि में सिद्ध नहीं हो सकता… आपके पास धामी जी के रूप में युवा नेतृत्व है, अनुभवी टीम है… हमारे पास 30 – 40 साल के अनुभव वाली समर्पित टीम है जो उत्तरखंड के विकास के लिए समर्पित है. आपके आशीर्वाद से उत्तराखंड का ये डबल इंजन राज्य का ये विकास करता रहेगा.

जो देश भर में बिखर रहे हैं वो उत्तराखंड को नहीं संभाल सकते है