गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा सीडीएस जनरल स्व.बिपिन रावत व मधुलिका रावत को भावभीनि श्रद्धांजलि
—————————————-
सी एम पपनैं
नई दिल्ली। गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा, 8 दिसंबर 2021 बुधवार को कुनूर तमिलनाडु, सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए, सीडीएस जनरल स्व.बिपिन रावत व श्रीमती मधुलिका रावत सहित अन्य ग्यारह लोगों को, भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु, 11 दिसंबर को गढ़वाल भवन नई दिल्ली में, सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता मे, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
खचाखच भरे सभागार में उपस्थिति, उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध जनो, समाज सेवियो, साहित्यकारों, पत्रकारों व कला संस्कृति से जुडे लोगों द्वारा दिवंगतों को भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भावभीनि श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्वस्ति वचन व शांति पाठ से शुभारंभ किया गया।
सेवानिर्वत ले.जनरल अरविंद रावत, पार्षद गीता रावत, उत्तराखंड पत्रकार फोरम अध्यक्ष सुनील नेगी, गढ़वाल हितैषिणी सभा पूर्व महासचिव डाॅ केदार सिंह इत्यादि द्वारा, गमगीन माहौल मे, श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित प्रबुद्ध जनो के मध्य, दिवंगतो के प्रति उद्गार व्यक्त किए गए। व्यक्त किया गया, कुन्नूर तमिलनाडु, सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत व श्रीमती मधुलिका रावत सहित अन्य सभी ग्यारह कर्मसाधको, ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, ले.कर्नल हरजीत सिंह, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार तथा लांस नायक बी साई तेजा, सभी दिवंगत, राष्ट्र की सुरक्षा मे सदैव तत्पर रहे, जो हमारे देश के अनमोल हीरे थे, सभी दिवंगतो को, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। दिवंगतों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर, उन्हे इस अपार दुख को सहन करने की भगवान शक्ति करे, कामना करते हैं।
गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष, अजय सिंह बिष्ट द्वारा, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किया गया, सीडीएस जनरल स्व.बिपिन रावत को अनंत काल तक उनके पराक्रम, बहादुरी, राष्ट्रभक्ति व युद्ध कौशल के लिए सदा याद किया जाता रहेगा।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा का मंच संचालन, गढ़वाल हितैषिणी सभा महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया।
———