अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

0
853

काशीपुर। काशीपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला मधुबन नगर लक्ष्मीपुर पट्टी मंझरा निवासी 55 वर्षीय दलवीर मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित एक एटीएम में गार्ड की नौकरी करता है। सोमवार सुबह को दलवीर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के पास अज्ञात वाहन ने दलवीर को टक्कर मार दी, जिससे दलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर आनन-फानन में दलवीर को पास के निजी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान दलवीर ने दम तोड़ दिया। दलवीर के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे का शादी हो चुकी है। दूसरा सड़क हादसा बाजपुर के दोराहा ग्राम महेशपुरा निवासी भाग सिंह के साथ हुआ। भाग सिंह अपने मामा की तेरहवीं में दभौरा टांडा आया हुआ था। बीती शाम वह अपने घर के लिए निकल गया था, लेकिन सुबह तक भी घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने काफी खोजबीन की तो उसकी लाश लोहिया पुल के पास सड़क किनारे मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। भाग सिंह मोटर मैकेनिक का काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है।