कांग्रेस की फजीहतःलालकुंआ से बागी उम्मीदवार डालाकोटी चुनान मैदान में

0
288

हल्द्वानी। लालकुआं विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बागी उम्मीदवार के चुनाव मैदान में उतरने से कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पहले संध्या डालाकोटी को टिकट दिया था, लेकिन उसके बाद उनका टिकट काट कर पूर्व सीएम हरीश रावत को दे दिया। जिससे नाराज होकर उन्होंने लालकुआं से निर्दलीय नामांकन किया है। कांग्रेस को इस विधानसभा सीट पर बागी उममीदवार कहीं भारी नुकसान न पहंुचा दे इसके पूरे आसार बने हुए है।
जिससे लालकुआं सीट पर मुकाबला कड़ा होने की संभावनाएं बढ़ गई है। वहीं, हरीश रावत और संध्या डालाकोटी के बीच आपसी मतभेद दूर होना बहुत मुश्किल लग रहा है। हाल ही में जब कांग्रेस ने लालकुआं से संध्या डालाकोटी को मैदान पर उतारा था तो पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा ने बगावती रुख अपनाया था। अब हरीश रावत को यहां से टिकट मिलने के बाद बगावती सुर संध्या डालाकोटी के समर्थकों में भी देखे जा रहे हैं। इन्हीं, सारे घटनाक्रम के बीच अब संध्या डालाकोटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। वहीं, कांग्रेस बागी नेता संध्या डालाकोटी ने कहा मां काली को कोई चुनौती नहीं दे सकता है। महिला मां लक्ष्मी, काली और सरस्वती का रूप है, उसे कोई चुनौती नहीं दे सकता. मेरे साथ पूरे क्षेत्र की जनता है। मेरे साथ मातृशक्ति है. मैं अपने दम पर चुनाव लड़ूंगी और जीत कर दिखाऊंगी।