यूपी में कांग्रेस स्टार प्रचारक के रूप में सिर्फ हरीश की चर्चा

0
261
Dehradun: Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat speaks to media in Dehradun on Wednesday. PTI Photo (PTI7_22_2015_000251B) *** Local Caption ***

देहरादून। उत्तराखंड में मतगणना से पहले जहां भाजपा के भीतर कलह राजनीतिक गलियारों में सुर्खिया बन रही है। तो वहीं कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर गंुटबाजी जारी है। उत्तरप्रदेश चुनाव में प्रचर के लिए उत्तराखण्ड भाजपा से स्टार प्रचारकांे की लंबी लिस्ट है तो वहीं उत्तराखण्ड कांग्रेस से यूपी चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर हरीश रावत का ही नाम अभी सामने आया है। हालांकि अभी तक उनका कार्यक्रम स्पष्ट नहीं हुआ है और इसे भी लेकर चर्चा है कि उत्तराखंड कांग्रेस के और कौन से नेता यूपी में चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं। उत्तराखंड में चुनाव संपन्न हो चुके हैं, तब उत्तराखंड के नेता यूपी चुनाव प्रचार के अखाड़े में उतरने के लिए तैयार हैं। एक तरफ, भाजपा ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड से अपने 70 नेताओं की लिस्ट तैयार की है, तो कांग्रेस की तरफ से फ़िलहाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यूपी में उत्तराखंडी चेहरे के तौर पर प्रचार करने जा रहे हैं।