चुनाव आयोग के मानकों पर खरा नही उतर पाई यूकेडी

0
480

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश का एक मात्र क्षेत्रीय दल है, लेकिन प्रदेश में चुनाव दर चुनाव यूकेडी का निराशाजनक प्रदर्शन चुनाव आयोग के नियमों पर खरा नहीं उतर पाया है। इस कारण अब उत्तराखंड क्रांति दल राज्यस्तरीय दल भी नहीं बन पाया है। वहीं इस विधानसभा चुनाव में कुर्सी जो चुनाव चिह्न पार्टी को मिला था, वह भी चुनाव आयोग की ओर से अस्थाई तौर पर दल को दिया गया था। लेकिन अब चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार यूकेडी इस चुनाव चिह्न का कहीं भी प्रयोग नहीं कर सकती है।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड क्रांति दल को महज 1 प्रतिशत ही वोट मिले हैं। साथ ही यूकेडी का एक भी विधायक भी नहीं जीत पाया है। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि राज्यस्तरीय दल के लिए कुल वैध मतों का करीब 6 प्रतिशत मतदान पार्टी को प्राप्त करना होता है। इसके साथ ही उनकी कुल सीटों पर कम से कम 3 विधायक होने चाहिए। लेकिन उत्तराखंड क्रांति दल इन सब में से किसी भी मानक पर खरा नहीं उतर पाया है। मस्तू दास ने बताया कि इस चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल को जो कुर्सी चुनाव चिह्न दिया गया था। वह अस्थाई तौर पर दिया गया था। लेकिन अब जब यूकेडी के पास चुनाव आयोग के मानकों के हिसाब से कुछ भी नहीं रह गया है, तो उनका यह चुनाव चिह्न भी नहीं रहा। वह इसका कहीं भी प्रयोग नहीं कर सकते हैं।