अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 4 डंपर सीज

0
431

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ डोईवाला में बड़ी कार्रवाई की गई है। बीते देर रात राजस्व विभाग, पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों पर अवैध खनन में लिप्त 4 वाहनों को सीज किया है। साथ ही 1.80 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
छापेमारी के दौरान उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्र के नेतृत्व में टीम ने सहारनपुर से उप खनिज लाते हुए पकड़ा। इसी प्रकार हिमाचल से आ रहे वाहनों की जांच तहसील डोईवाला में चांदमारी रोड पर की गई, जिसने स्टोन डस्ट भरा पाया गया था। इस वाहन में जारी रवन्ने के अनुसार 30 टन मात्रा अंकित था, जबकि डोईवाला धर्म कांटे पर वजन करने पर वाहन में 59 .650 मात्रा पाई गई। 16.650 टन मात्रा अधिक पाये जाने के कारण डंपर को सीज किया गया। इसी प्रकार अन्य वाहन में सामग्री निर्धारित मात्रा से अधिक पाए जाने पर वाहन को खनन सामग्री सहित सीज करते हुए निर्धारित सामग्री का दोगुना जुर्माना लगाया गया। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों को अवैध खनन, अवैध भंडारण और मानक से ज्यादा सवारी ढोने पर छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, छापेमारी की कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा थाना प्रभारी डोईवाला चंद्रशेखर, जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित राजस्व और पुलिस मौजूद रही।