देहरादून। उत्तराखण्ड के जैविक उत्पादों को देश विदेश में भी पंसद किया जाने लगा है। लगातार उत्तराखण्ड के उत्पादों की मांग बढ रही है। बीते रोज मुंबई मे हरी बोल के नाम से रानीखेत में निर्मित दीर्घायु हिमालयन ऑर्गेनिक्स के जैविक कृषि उत्पादों का उदघाटन महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी जी की गरिमामई उपस्थिति में किया गया । इसमें अत्यंत हर्ष की बात यह है कि उत्तराखंड के जैविक कृषि उत्पादों को एक कंपनी द्वारा खरीद कर अपने सभी मंदिरों में हरी बोल के नाम से सप्लाई करने का निर्णय लिया है । उत्तराखंड के किसानो को मार्किट दिलाने का यह पुनीत कार्य महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी की अगुवाई में किया गया है। के द्वारा किया गया।भगत दा की इस पहल के लिए वे बधाई के पात्र है। मंुबई में आयोजित समारोह में श्री ब्रजविलास दास प्रघु की,श्री गोपाल कृष्णगोस्वामी जी महराज,श्री गौरंगदास की,हरी बोल के श्री यचनीत पुष्करना जी,आशीष चौहान जी,बड़े भाई श्री टी सी उप्रेती जी जिन्होंने उत्तराखंड से पलायन रोकने तथा ग्रामीण अर्थव्यस्था पर अपना पक्ष रखा,के साथ साथ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लोग उपस्थित रहे।