डिप्रेशन का शिकार हुए छात्र ने लगाई फांसी

0
389

नैनीताल। जनपद के आवागढ़ क्षेत्र में बीकॉम अंतिम वर्ष के 23 वर्षीय छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चर्चा है कि डिप्रेशन के कारण युवक स्मैक का आदी हो गया था।
जानकाी के अनुसार मृतक युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद से युवक नैनीताल के आवागढ़ क्षेत्र में अकेले रहता था। सुबह युवक की बहनों ने जब उसे फोन किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद युवक की बहन ने पड़ोस में रहने वाले एक परिचित को फोन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। आनन-फानन में पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मल्लीताल पुलिस के द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने युवक की बहन को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवक डीएसडी कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।