हीलिंग विद नेचर पुस्तक का विमोचन

0
276

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योग गुरु डॉ. अनिल जैन द्वारा लिखित हीलिंग विद नेचर नामक पुस्तक का विमोचन किया।
योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में लंबे अनुभव के आधार पर, डॉ अनिल जैन ने एक किताब लिखी है। हीलिंग विद नेचर जिसका फारवर्ड आयुष मंत्री ने लिखा है।
राजनाथ सिंह ने डॉ जैन को पुस्तक के नए प्रकाशन के लिए बधाई दी, जो लोगों को प्रकृति के साथ और बिना दवाओं के रोग का इलाज करने में मदद करेगा।
डॉ अनिल जैन योग और प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने फलों, सब्जियों, हरी घास और गेहूं घास के माध्यम से कई बीमारियों का इलाज करके गरीब लोगों के दुख को दूर करने में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अनुसंधान और अनुभव के माध्यम से प्राकृतिक चीजों के कई संयोजन विकसित किए हैं और गरीब और जरूरतमंद लोगों को पूरी तरह से धर्मार्थ के आधार पर मुफ्त इलाज देते हैं।
योग गुरु के रूप में, कैलाश मानसरोवर में 22,000 फीट की ऊंचाई पर 88 से अधिक विभिन्न योगासनों के प्रदर्शन सहित उनके नाम पर कई उपलब्धियां हैं। गौर हो कि डॉ अनिल जैन भारत सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों / बोर्ड में एक नामित सदस्य हैं, इसके अलावा वे सार्वजनिक संगठनों में सदस्य भी हैं।