काशीपुर। पशुओं के साथ क्रूरता के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे ही एक मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बाप-बेटे ने क्रिकेट बैट से कुत्ते को बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में महिला ने अपने ससुर और देवर पर मुकदमा दर्ज कराया है। कुत्ते के साथ हुई क्रूरता का ये पूरा मामला फरवरी 2022 का बताया जा रहा है। महिला ने तभी कुत्ते को पीट-पीटकर मारने वाले अपने ससुर और देवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने चार महीने तक मामले के लटका कर रखा था। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.रअसल, काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदैय्योवाला निवासी रेखा ने चार महीने पूर्व 27 फरवरी 2022 को कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि उसके पति पंकज कुमार सल्ट अल्मोड़ा में अध्यापक हैं और वह अपने ससुर सुरेंद्र सिंह के मकान के पास ही में रहती हैं। उसके घर के आसपास एक कुत्ता था, जिसे वह खाना देती थीं।आरोप लगाया था कि बीती 22 फरवरी को शाम को उसके ससुर सुरेंद्र और देवर अमित कुमार ने क्रिकेट बैट से कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। रेखा के मुताबिक उसका एक देवर प्रवीण पुलिस विभाग में कार्यरत है, जिसके कारण आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके बाद उसके पति पंकज ने घटना की जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को ईमेल के माध्यम से दी। इसके बाद मेनका गांधी ने काशीपुर सीओ आशीष भारद्वाज और कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी से बात की। मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रेखा के ससुर सुरेंद्र और उसके देवार अमित के खिलाफ धारा 428 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले में कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर घटना से संबंधित तथ्य एकत्र किए जा रहे हैं।