जय कन्हैला लाल की जयकारों से गूंजी केदारपुरी

0
136

रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की नगरी केदारनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित समाज, देश के अनेक हिस्सों से पहुंचे भक्तों और बदरी केदार मंदिर समिति की ओर से केदार नगरी में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान संपूर्ण केदारनगरी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रंग में रंगी नजर आई. दूर-दूर तक भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे सुनाई दिए।
पहाड़ों में शुक्रवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। बाबा केदार की नगरी में भी यह पर्व मनाया गया। केदारनाथ भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकाली। इस झांकी में केदारनाथ पहुंचे सभी भक्तों के अलावा साधु संत भी शामिल हुए। भगवान श्रीकृष्ण झांकी ने केदारनाथ मंदिर की एक परिक्रमा की और फिर इसके बाद केदारनाथ बाजार व हेलीपैड़ तक भक्तों को दर्शन दिए। इस दौरान केदारनगरी जय कन्हैला लाल की जयकारों से गूंजी.केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि आज जन्माष्टमी का पावन पर्व केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने समस्त देश वासियों को केदारनाथ मंदिर परिसर से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर तीर्थ पुरोहित, बदरी केदार मंदिर समिति , स्थानीय व्यापारी, पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों ने झांकी निकाली गई, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने भी प्रतिभाग किया।