रूद्रपुर। दंगल देखने मेले में जा रहे लोगों के ई रिक्शा पर डीसीएम चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दिये जाने से दस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल पहुचंाया गया जहंा उपचार के दौरान दो लोगोें की मौत हो गयी वहीं बाकी आठ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। डीसीएम चालक मौके से फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज अंगदपुर के कछ लोग गांव हमीरावाला में लगे मेले में दंगल देखने ई रिक्शा से जा रहे थे। इस दौरान जब उनकी ई रिक्शा रायपुरी के समीप पहुंची तो इस दौरान पीछे से आ रहे एक डीसीएम वाहन ने उनके ई रिक्शा को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा में बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी दस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी जबकि बाकी आठ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के नाम रूप किशोर व आलोक बताये जा रहे है। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं डीसीएम चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है।