हल्द्वानी
सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भगवामय हुआ हल्द्वानी
नगर निकाय चुनाव के लिए सीएम धामी का रोड-शो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी शहर में रोड-शो कर मेयर पद पर श्री गजराज सिंह बिष्ट एवं पार्षद पदों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मत से जिताने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम धामी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। जिस सड़क से भी सीएम धामी का रोड-शो गुजरा वहां लोग उनके पक्ष में नारे लगाते नजर आए।
सीएम धामी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान हर दिशा से मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन इस बात का प्रमाण है कि *जन-जन का साथ भाजपा के साथ है और हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में “ट्रिपल इंजन सरकार” बनाने जा रहे हैं।