ग्राम झबिरण में ठंड से ठिठुरता एक परिवार पिछले 3 साल से ग्राम प्रधान से पक्का मकान बनाने की लगातार लगाते रहे गुहार उच्च अधिकारियों तक कराया अवगत पर किसी के सर पर नहीं रहेंगी जू

0
303

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की विधानसभा झबरेड़ा के अंतर्गत ग्राम झबीरण मेरे ठंड से ठिठुरते एक परिवार जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं दरअसल मामला यह है ग्राम झबीरण में सीमा नाम का एक बहुत ही गरीब परिवार रहता है

जिसको रहने को छत नहीं खाने को खाना नहीं जिसके चलते वह ग्राम प्रधान और उच्च अधिकारियों को इस बाबत अवगत करा चुकी है पर फिर भी उसे आज तक रहने को छत तक नहीं मिली जिस के संबंध में उसने उप जिलाधिकारी को भी मकान बनाने के संबंध में और अपनी सहायता के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई सिंक का कहना है बहुत कड़ाके की ठंड पड़ रही है

और बरसात भी हो रही है जिसके चलते उसे अपने खंडहर मकान में रहते हुए दहशत होती है और जब बरसात होती है तो पानी टपकने लगता है जिसके चलते उसने ग्राम प्रधान को सैकड़ों बार अवगत करा चुकी है पर ग्राम प्रधान के सर पर जूं तक नहीं रेंग रही है या ग्राम प्रधान किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं सजिम एक बहुत ही गरीब परिवार से विलोम रखती हैं सीमा का कहना है के ग्राम प्रधान और सचिव उनका आवेदन खारिज करके गांव के संपन्न व्यक्तियों को आर्थिक अनुदान प्रदान करवाया जा रहा है
प्रार्थी एक गरीब महिला है प्रार्थी का पति मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है प्रार्थी अपने परिवार के साथ ग्राम झबीरण जट में एक छप्परनुमा मकान में परिवार के साथ रहती है प्रार्थी द्वारा कई बार ग्राम प्रधान व सचिव को पक्का मकान बनवाने हेतु आर्थिक सहायता के लिए विनती की कि हमारे परिवार को अटल आवास योजना आदि के तहत आर्थिक सहायता अनुदान दिलवाया देता कि प्रार्थी की अपने बच्चों को लेकर पक्के मकान में रह सके परंतु ग्राम प्रधान वह ग्राम सचिव के द्वारा प्रत्येक आवेदन को खारिज कर गांव की संपन्न व्यक्तियों को आर्थिक अनुदान प्राप्त करवाया जा रहा है जो पात्रताम् श्रेणी में व्यक्ति है उनकी अवहेलना की जा रही है प्रार्थी अनुसूचित जाति की सदस्य है तथा बीपीएल श्रेणी के परिवार की सदस्य है इसलिए महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी के गरीबी पात्रता को ध्यान में रखते हुए प्रार्थी को अटल आवास योजना के तहत अनुदान धनराशि प्रदान कराई जाए तथा जिन अपात्र व्यक्तियों को आवास आवंटन दिया गया है उनकी जांच कराई जाए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कराई होनी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here