संकल्प महिला बाल विकास समिति के सदस्यों ने विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों को इस महामारी की जानकारी व उससे उत्पन्न खतरे से अपनी सुरक्षा किस तरह की जाए इसकी जानकारी पंपलेट पोस्टर आदि के माध्यम से दी

0
419

सहसम्पादक अमित मंगोलिया

पूरे विश्व में करोना का कहर जारी है ।भारत में इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संकल्प महिला बाल विकास समिति ने कुंभ नगरी हरिद्वार के मुख्य तीर्थ क्षेत्र हरकी पैड़ी घाट पर पर करोना वायरस से अपनी सुरक्षा व बचाव कैसे करें जागरूकता कार्यक्रम कर यात्रीयों को सभी तीर्थ धामों में अपनी सुरक्षा एवं सावधानी रखने का संदेश दिया।

संकल्प महिला बाल विकास समिति के सदस्यों ने विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों को इस महामारी की जानकारी व उससे उत्पन्न खतरे से अपनी सुरक्षा किस तरह की जाए इसकी जानकारी पंपलेट पोस्टर आदि के माध्यम से दी। साथ ही समिति की ओर से तीर्थ यात्रियों को मास्क वितरण किए गए और उन्हें सावधानी बरतने को कहा।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी के नेतृत्व में हमारी संस्था उत्तराखंड मैं यात्रियों सहित सभी प्रदेश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य अभियान चलाकर अपना सहयोग करेगी । उन्होंने अपील करते हुए कहां कि आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्टों से ज्यादा भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इसके संक्रमण से सावधानी रखने की आवश्यकता है।इसी क्रम में हरिद्वार जिला प्रभारी सलोनी गॉड के नेतृत्व में समिति के सदस्यों के साथ हर की पैड़ी से लेकर अपर रोड मनसा देवी तक पैदल मार्च कर स्थानीय व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर पंपलेट एवं मास्क देकर जागरूकता अभियान चलाया एवं इस महामारी से बचावऔर सावधानी की जानकारी दी।स्थानीय व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर समिति के सदस्यों द्वारा चलाए गए इस अभियान का स्वागत एवं प्रशंसा की।कई व्यापारियों ने इस आयोजन में अपना सहयोग देने की बात कही।कार्यक्रम संयोजक प्रीति गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प महिला बाल विकास समिति हरिद्वार जिले में इस तरह और भी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी ।स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में भाग लेने वालों में प्रदेश सचिव मेगा, सह सचिव प्रियांशी राजपूत, सौरव शर्मा, मदन सिंह, विजेंद्र चौहान ,हरिद्वार शहर अध्यक्ष सोनिया मित्तल, रेखा सक्सेना, सरोज साहू, दीपिका लखेरा, शुभांगी ,डोली चौधरी, संजीव कुमार ,विनीत ,कविता, बबली, राधा ,रीमा ,भावना ,कृष्णा गॉड नैना ,पूजा, नूतन ,सरोज ,क्रांति कुमारी ,गौरव शर्मा, मनोज आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here