लिब्बरहेड़ी शुगर मिल में चढ़ा किसानों का पारा-मिल अधिकारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा….

0
223

लिब्बरहेड़ी शुगर मिल में चढ़ा किसानों का पारा-मिल अधिकारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा…..

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की। लिब्बरहेड़ी शुगर मिल में गुस्साएं किसानों ने दो मिल अधिकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस किसानों के बीच से मिल अधिकारियों को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब नौ बजे की है मिल के अंदर और बाहर गन्ने की ट्रालीयों की लंबी लाइन लगी हुई थी तभी अचानक किसानों का पारा चढ़ गया किसानों का आरोप था कि मिल अधिकारी कई गन्ने की ट्रॉलीयों का गन्ना खराब करना बता कर वापस कर चुके हैं। किसानों के अनुसार बरसात के कारण उस गन्ने की केवल जड़ कली थी वहीं आरोपी अभी था कि बाहरी करने की खरीद की जा रही है और स्थानीय किसानों के गन्ने को बेचने के लिए किसानों को घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है। वही पोलियो की भीड़ बढ़ने के कारण हाइवे पर भी लंबा जाम लगा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले किसानों ने इस बाबत अधिकारियों से वार्ता की लेकिन वार्ता बहस में बदली तो किसानों का पारा चढ़ गया। किसानों ने मिल के दो अधिकारीयों को बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मोजूद लोगों की माने तो पिट रहे अधिकारियों ने अपने बचाव के लिए दौड़ लगाई लेकिन भीड़ उनके पीछे पीछे दौड़ कर मारती रही। सूचना मिल प्रबन्धन द्वारा पुलिस को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वामुश्किल किसानों के गुस्से से मिल अधिकारियों को बचाया। बताया गया है कि इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाईल से वीडियो बनाई तो उन्हें भी किसानों का गुस्सा झेलना पड़ा। किसानों ने उनसे मोबाईल छीनकर वीडियो और फ़ोटो डिलीट किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here