पुलिस को मिली सफलता मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गिरफ्तार

Share and Enjoy !

Shares

पुलिस को मिली सफलता मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर

हरिद्वार प्रभारी शमशाद अहमद

सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर पुलिस को मिली सफलता मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गोकशी करता गिरफ्तार जनपद में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदरणीय श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार महोदय श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलोर हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान आज दिनांक 21/3/2020 को प्रात को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दौड़बसी में एक ईख के खेत में कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त अकबर पुत्र अजीज निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार को गोकशी करते हुए मौके से पकड़ लिया जिसके कब्जे से 120 किलो मांस दो कुल्हाड़ी दो छुरिया तराजू अवे लकड़ी का गुटका प्लास्टिक की पॉलिथीन एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद हुई अकबर उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया के वे तथा उसके साथी बिलाल पुत्र खलील परवेज पुत्र मुस्कान 52 पुत्र अब्दुल करीम निवासी गण ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल मुकम्मिल पुत्र गुफरान निवासी ग्राम रोड बस्ती थाना भगवानपुर हरिद्वार का पैसों के लिए लालच में गोकशी कर मांस बेचने की तैयारी कर रहे थे जो पुलिस को देख कर खेतों से भाग गए अकबर उपयुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अभियुक्त संख्या 182/ 2020 धारा 3/5/11 उत्तराखंड वन संरक्षण पंजीकृत किया गया है सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा अभिलाष पर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

गिरफ्तार अभियुक्त
1. अधीर निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार

फरार अभियुक्त
1.बिलाल पुत्र खलील
2 प्रवेज पुत्र मुस्ताक
3 बावन पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर
4 मुकम्मिल पुत्र गुफरान निवासी ग्राम दोड़बसी थाना भगवानपुर हरिद्वार

बरामद माल
120 किलो गोमांस 02 कुल्हाड़ी 02 छुरी तराजू पॉलीथिन एवं एक मोटरसाइकिल पल्सर

अभियुक्त गणों का अपराधिक इतिहास
मु०अ०स०-197/12 धारा 5/11 उत्तराखंड गो वंश सरक्षण अधि०बनाम अकबर
मु०अ०स०-134/13 धारा 5/11 उत्तराखंड गो वंश सरक्षण अधि० बनाम बावन
मु०अ०स- 158/18 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गो वंश सरक्षण अधि० बनाम प्रवेज

पुलिस टीम
1 संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष भगवानपुर
2 उ०नि० प्रदीप रावत चोक्की प्रभारी काली नदी
3 का० 705 अनिल
4 का० 900 बलदेव

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *