जिला महामंत्री जुगेन्द्र सिंह ने जरुरत मदों को राशन वितरित किया, कहा गरीबों की सेवा से होता है कल्याण, सभी करें सहयोग और सावधान रहने की अपील
क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर क्षेत्र मे कोरोना वायरस जैसी महामारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छाप्पुर और मख्नपुर में भाजपा के जिला महामंत्री जुगेंद्र सिंह ने सैकड़ों गरीब विधवा महिलाओं, गरीब परिवार ,और गरीब लोगो को बाँटा राशन और सावधान रहने की अपील की उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का समर्थन करें वह पालन करें, जिला महामंत्री जुगेंद्र सिंह ने गरीब लोगों को राशन वितरित किया, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया खास ख्याल, बोले मानवता की सेवा करना पुण्य का कार्य।है बृहस्पतिवार को भगवानपुर क्षेत्र में ऐसे गरीब लोग जो बेसहारा है उन्हें राशन वितरित किया गया
जिला महामंत्री जुगेन्द्र सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य हैं। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में सभी को अपने-अपने पास गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आपके आसपास कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे। जिला महामंत्री जुगेंद्र सिंह ने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील भी की। और सभी को अपने अपने घरों के अंदर रहने की अपील की और लोकडॉन का समर्थन करे और सरकार का सहयोग करे और इस महामारी से लड़ने में मदद करे
कोरोना वायरस से फैली महामारी और लॉकडाउन के बाद गरीब और मजदूरों पर संकट खड़ा हो गया है। लॉकडाउन के बाद गरीब व जरुरतमंदों की मदद के लिए समाज का हर तबका सामने आया है। इसी कड़ी में आज भाजपा के नेता जुगेन्द्र सिंह ने छाप्पुर और मक्खनपुर गांव में जरूरत मदों को राशन वितरित किया गया। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि उनके आस—पास कोई भूख दिखाई दे तो उसे भोजन कराएं। मानवता की सेवा और ईश्वर के प्रति स्वयं का समर्पण ही मुक्ति का सरल मार्ग है। गरीबों की सेवा करने से मनुष्य का कल्याण होता है और मुक्ति मिलती है। यदि मन संसार में लगता है तो वह बंधन का कारण बनता है।