9वीं से 12वीं तक के छात्र आ सकेंगे स्कूल- अनलॉक

0
281

ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे शिक्षकों को अब स्कूल आना पड़ेगा। कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित क्षेत्रों में 50% शिक्षक और बाकी स्टाफ को बुलाया जा सकेगा। नौवीं से 12वीं तक के छात्र पढ़ाई के लिए शिक्षकों से मिलने स्कूल आ सकेंगे, लेकिन अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। मुख्य सचिव ने इसके आदेश किए।

21 सितंबर से स्कूलों को लेकर कुछ छूट भी दी जाएगी। इधर, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री सोहन सिंह माजिला बोले, शिक्षकों की सुरक्षा का भी पर्याप्त इंतजाम हो। वहीं, पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप बोले, कोरोना की रोकथाम के लिए तय मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बोले, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ ही छात्रों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here