हिंदू युवा वाहिनी करेगी वेलेंटाइन डे का विरोध

0
223

हिंदू युवा वाहिनी करेगी वेलेंटाइन डे का विरोध

प्रेमी जोड़ों का मौके पर विवाह करा, 51 सौ रुपये का शगुन दिया जाएगा

देहरादून। हिंदू युवा वाहिनी ने वेलेंटाइन डे का विरोध करने का फैसला लिया है कि वाहिनी के कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में पाए गए प्रेमी जोड़ों का मौके पर ही पंडित की मौजूदगी में जयमाला और सिंदूर के साथ विवाह करवाएंगे। इस दौरान उन प्रेमी जोड़ों को वाहिनी की तरफ से 51 सौ रुपये का शगुन भी भेंट किया जाएगा। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने कहा कि नारी प्रधान देश में राधा-कृष्ण और सीताराम की तरह आपस में पवित्र प्रेम करने की संस्कृति रही है। मगर कुछ विदेशी ताकते हैं, हमारे देश में प्यार के नाम पर फूहड़ता फैलाने का प्रयास कर रही हैं। हिंदू युवा वाहिनी वेलेंटाइन के दिन इसका विरोध करने जा रही है। वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित शर्मा का कहना है कि वेलेंटाइन डे की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व हमारी भारतीय संस्कृति को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। सार्वजनिक रूप से भोली-भाली बहन-बेटियों के साथ वेलेंटाइन डे के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे प्रेमी युगल जोड़ों को चिह्नित करके हिंदू युवा वाहिनी उन्हें कानूनी दंड दिलवाने का भी प्रयास करेगी। इसके साथ ही वाहिनी के कार्यकर्ता वेलेंटाइन डे के दिन सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह घूम कर अश्लील हरकत कर रहे प्रेमी जोड़ों को पकडक़र मौके पर ही उनका विवाह कराएंगे। विवाह संपन्न कराने के लिए बाकायदा पंडित भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान जयमाला और सिंदूर के साथ विवाह की रस्म अदा की जाएगी। ऐसे प्रेमी जोड़ों को 51 सौ रुपए का शगुन भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here