अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन ने किया एंटी माइनिंग टीम का गठन मनोज नोडियाल
कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली नदियों में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी अपर्णा ढोडियाल ने एंटी माइनिंग टीम का गठन किया।इस टीम में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर,तहसीलदार,खनन अधिकारी,वन विभाग के कर्मचारी व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया यह टीम 24 घंटे कौड़िया चेक पोस्ट पर निगरानी रखेगी! साथ ही कौड़िया चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी टीम के द्वारा ली जाएगी! इस टीम के गठन के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि अवैध खनन से भरे डंपर कौड़िया चेक पोस्ट से ही जाते है। भारी वाहनों को बाहर जाने का और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। स्थानीय प्रशासन की इस पहल से अवैध खनन पर काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है। उप जिलाधिकारी अपर्णा ढोंडियाल की यह पहल अगर परवान चढ़ी तो कोटद्वार की नदियों में दिन रात होते अवैध खनन से नदियों को बचाए जा सकते हैं।