सर्व जन कल्याण के रूप में कार्य करने को लें संकल्प – रीना सिंह

Share and Enjoy !

Shares

सर्व जन कल्याण के रूप में कार्य करने को लें संकल्प – रीना सिंहकोटद्वार।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक एवं जनसंघ सेवक मंच के मार्ग दर्शक इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया । आयोजित प्रेरणा दिवस के अवसर पर , श्री श्री 1008 ,,, महामंडलेश्वर स्वामी विमल गिरी जी महाराज पंच दशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इंद्रेश कुमार सच्चे सेवक व जनप्रिय व्यक्ति है जो सबको साथ लेकर एक नये भारत का निर्माण करने निकले हैं । जनसध सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि इंद्रेश कुमार हम सब के प्रेरणा श्रोत है इसलिए आज का दिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हुए सर्व जन कल्याण के लिए हमें कार्य करना होगा ताकि भारत विश्व गुरु बन सके । राष्ट्रीय सचिव महताब खघन चांद ने कहा कि इंद्रेश कुमार जो जनचेतना पुरे देश में जगा रहें हैं उसी के चलते आज सर्व हारा समाज एक जुट हुआ है और सबका साथ सबका विकास का नारा सार्थक हुआ है।जन संघ सेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह की अध्यक्षता व महताब खघन चांद के संचालन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में केक काटकर व पेड़ पौध लगाकर प्रेरणा दिवस पर मात्र भूमि की रक्षा करने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर आशा कोठारी अनिता शर्मा मंजू जखमोला अभिलाषा सिंह मोहन जखमौला कैप्टन गजेन्द्र धस्माना राजबाला आदि मौजूद रहे ।

Share and Enjoy !

Shares