उत्तराखंड में आखिरकार लंबे समय के बाद दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टनकपुर से दिल्ली तक चलने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुरुआत कर दी है
टनकपुर रेलवे स्टेशन से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्रेन को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया, इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट ,अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, चम्पावत ,लोहाघाट ,खटीमा विधायक भी मौजूद रहे।
बलूनी ने इसे पहाड़ और मैदान के लिए ऐतिहासिक दिन बताया तो वहीं अजय भट्ट और खटीमा विधायक धामी ने पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस चलना नेपाल-भारत से जुड़े क्षेत्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया ।