कैंप पूरा कर हल्द्वानी रवाना हुई फुटबॉल टीम

0
235

 कैंप पूरा कर हल्द्वानी रवाना हुई फुटबॉल टीम

कोटद्वार। गढ़वाल अंडर- 17 जूनियर बालक वर्ग की फुटबॉल टीम मुकेश बिष्ट एकेडमी में तीन दिवसीय कैंप पूरा कर राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हल्द्वानी रवाना हो गई है।जिला फुटबॉल संघ और कोटद्वार फुटबॉल संघ के सौजन्य से पौड़ी गढ़वाल जूनियर वर्ग की फुटबॉल टीम का चयन किया गया था जिसके बाद टीम को मुकेश बिष्ट एकेडमी में तीन दिवसीय कैंप पूरा करने के पश्चात् राजय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हल्द्वानी रवाना कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनकर्ता की भूमिका में एन आई एस कोच महेंद्र रावत और जीआरआरसी कोच अरुण नेगी रहे व तीन दिवसीय कैंप कोच साहिल रावत की निगरानी में करवाया गया। हल्द्वानी में टीम का पहला मुकाबला मुनस्यारी के साथ हुआ जहाँ मुकाबले में पौड़ी की टीम ने मुनस्यारी को 3-1 से परास्त कर जीत अपने नाम की।