दो से तीन महीने पहले ही पका काफल, 250 रुपये किलो बिक रहा है…

0
1074

दो से तीन महीने पहले ही पका काफल, 250 रुपये किलो बिक रहा है…

 

भवाली, नैनीताल । मौसम का मिजाज इस कदर बिगड़ चुका है कि इसका असर खेती किसानी, फल फूलों पर भी पड़ रहा है। हाल ही में दो महीने पहले बुरांश फूल गया था तो अब दो से तीन महीने पहले ही काफल पकने लगा है। काफल अमूमन मई जून के महीने ही पकता है लेकिन इस बार मार्च के पहले पखवाड़े में ही काफल बाजार में पहुंच चुका है।

 

 

खबर हम आपको नैनीताल के भवाली से बता रहे हैं। भवाली मंडी में काफल बिकने लगा है। शुक्रवार को बेतालघाट क्षेत्र से काफल की पहली खेप भवाली मंडी पहुंची तो आढ़तियों ने उसे हाथोंहाथ लिया। पहले दिन काफल थोक में 250 रुपये प्रतिकिलो बिका।

इस साल बर्फबारी और बारिश न होने से काफल मार्च शुरू में बिक्री के लिए मंडी में आ गया है। भवाली मंडी में शुक्रवार को काफल 250 रुपये किलो बिका। ज्योलीकोट कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ विजय कुमार दोहरे का कहना है कि जलवायु परिवर्तन का बागवानी फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। काफल सहित अन्य फलों में तापमान परिवर्तन के कारण जल्दी फूल आ गए हैं। इस कारण फलों की गुणवत्ता प्रभावित होने के साथ उपज में भी कमी आएगी।