चारधाम सड़क परियोजना का कार्य तेजी के साथ करने में जुटी सरकार

0
393

चारधाम सड़क परियोजना का कार्य तेजी के साथ करने में जुटी सरकार

श्रीनगर: इन दिनों चारधाम सड़क परियोजना का कार्य प्रदेश में तेजी के साथ किया जा रहा है. लेकिन अभी भी एनएच-58 पर कुछ जगहें ऐसी है जहां सड़क चौड़ी करण के कार्य में लेट लतीफी हो रही. हालांकि, लोक निर्माण विभाग का दावा है कि वो चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर देंगे.

लोक निर्माण विभाग खण्ड एनएच के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा ने खास बातचीत में बताया कि देवप्रयाग से श्रीनगर के बीच सड़क चौड़ीकरण का सारा कार्य पूरा हो चुका है. सिर्फ साइन बोर्ड और थोड़ा बहुत कार्य शेष है. तोता घाटी के कार्य भी अप्रैल माह तक पूरे कर दिये जाएंगे. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक 500 मीटर का कार्य भी समय रहते पूरा कर लिया जाएगा.