सब्जी और फल विक्रेताओं ने चिता पर लेटकर किया प्रदर्शन

0
218

ऋषिकेश। फुटकर सब्जी विक्रेता स्थाई ठिकाने की मांग को लेकर इन दिनों धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका आज चैथा दिन है। बीते दिन सब्जी विक्रेताओं ने चिता पर लेटकर विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही थी। मंगलवार को विक्रेताओं ने चिता पर लेट कर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ये विरोध-प्रदर्शन स्थाई ठिकाने की मांग लेकर नगर निगम के खिलाफ किया जा रहा है। फुटकर सब्जी और फल विक्रेताओं का आरोप है कि अभीतक वो अपनी दुकानें पुराने स्थान जीवनीमाई रोड पर लगाया करते थे। लेकिन अब उन्हें नगर निगम की ओर से उस स्थान पर दुकान लगाने से मना किया जा रहा है और ना ही उन्हें कोई अन्य स्थान मुहैया किया गया है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। विक्रेताओं का कहना है कि उनका ये विरोध प्रदर्शन तबतक चलता रहेगा। जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर नगर निगम अपने अड़ियल रवैये पर अड़ा रहा और उन्हें दुकान लगाने के लिए जल्द ही किसी उचित स्थान की व्यवस्था नहीं की जाती है। तो वो इस आंदोलन को और उग्र बनाएंगे।