असम में दूसरी बार बीजेपी की सरकार आ रही है- PM

0
206

असम में दूसरी बार बीजेपी की सरकार आ रही है- PM

असम विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रदेश के बोकाखाट में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब ये तय हो गया है कि असम में दूसरी बार बीजेपी की सरकार आ रही है. असम में दूसरी बार NDA सरकार आएगी. यहां दूसरी बार डबल इंजन की सरकार होगी.

उन्होंने कहा कि आज मैं यहां बैठी हमारी सभी माताओं, बहनों, बेटियों को आदरपूर्वक कह सकता हूं कि आपने जिस जिम्मेदारी और जिन उम्मीदों के साथ बीजेपी की सरकार चुनी थी, उसे पूरा करने के लिए हमने जी-जान से मेहनत की है.