होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रस बिखरा

0
217

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ

होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रस बिखरा

देहरादून । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला कार्यकारिणी ने आज एक समारोह के दौरान शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया एवं विभिन्न सांस्कृतिक मंच द्वारा लोक नृत्य एवं लोकगीतों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सदस्यों एवं अतिथियों को विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाजा गया।
सभी पत्रकार यूनियन जिला कार्यकारिणी देहरादून आज एक समारोह के दौरान पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों द्वारा समाज के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना की एवं आश्वासन दिया कि पत्रकारों के आवास से संबंधित समस्याओं के लिए वे प्रयासरत हैं। आज शपथ लेने वालों में जिला अध्यक्ष के पद पर चंद्रवीर गायत्री जिला महामंत्री ललित उनियाल जिला उपाध्यक्ष दीपक जुयाल, अनिल मित्तल, मोहित कुमार, नीलम धौंडियाल, नवीन बरमोला, प्रियंका रोहिल्ला, जगबीर सिंह आदि शामिल रहे। इससे पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने उत्तराखंड के सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों का आनंद उठाया एवं स्वयं भी एक गीत सुनाया। पत्रकारों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ फूलों की होली खेली ।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक मंच द्वारा जब लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए तो पूरे समारोह में होली की उमंगे छा गई। कार्यक्रम में विकेश विकास कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई कव्वाली एवं सूफी गीतों ने समा बांध दिया जबकि गढ़वाली गीतों एवं नृत्य पर उपस्थित लोग भी जमकर झूमे।
समारोह के दौरान सदस्यों एवं अतिथियों के लिए गिफ्ट कूपन रखे गए थे जिसका पहला पुरस्कार वीसीएस नेगी को मिला।
समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेरा, प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी एवं विक्रम श्रीवास्तव ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।