आई0एच0एम0एस0 संस्थान में सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की मूर्ति का भव्य अनावरण
कोटद्वार।आई0एच0एम0एस0 संस्थान में गढ़वाल राइफल के सूत्रधार सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की मूर्ति का भव्य अनावरण कार्यक्रम हुआ।आई0एच0एम0एस0 संस्थान में सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की मूर्ति का भव्य अनावरण कार्यक्रम किया गया। सुबेदार मेजर नेगी को गढ़वाल रेजिमेंट के जन्म का श्रेय दिया जाता है। सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की स्मृति में उनकी तीसरी पीढ़ी ने श्री बलभद्र सिंह नेगी एजुकेशनल सोसायटी का गठन कियाए जिसके अन्तर्गत आई0एच0एम0एस0 संस्थान स्थापित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह रावत विशिष्ट सेवा पदक रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि के स्वागत समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रही सपना रौथाण ने स्वागत प्रस्ताव में सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी और संस्थान के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह रावत विशिष्ट सेवा पदक ने फूलों से श्रंगार रचित और मलमल के वस्त्र से सुसज्जित मूर्ति का अनावरण पुष्प माला पहनाकर किया।उसके बाद अन्य सभी सभी महानुभावों ने माल्यार्पण कर अनावरण में अपनी सहभागिता दी।मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह रावत विशिष्ट सेवा पदक ने अपने संबोधन में सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की प्रेरणाप्रद गाथा को सबके सम्मुख रखा और बताया कि कैसे उन्होनें गढ़वाल रेजिमेंट की स्थापना की और लाट सुबेदार की उपाधि प्राप्त की।संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर बी0एस0 नेगी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया और श्रीमती पूर्णिमा नेगी ने मुख्य अतिथि की पत्नि श्रीमती रावत को स्मृति चिन्ह भेंट किया।ब्रिगेडियर अनूप नेगी द्वारा धन्यवाद देकर किया गया उन्होनें अपने संबोधन में नेगी परिवार की ओर से सभी का धन्यवाद दिया।समारोह में 150 के लगभग लोगों ने सिरकत कीए आज के कार्यक्रम में गढ़वाल राइफल के अनेक भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।संस्थान की और से सभी उपस्थित जनों को जलपान दिया गया।कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन जे0एस0 नेगी एम0डी0ए बी0एस0 नेगी डायरेक्ट एडमिन कर्नल बी0एस0 गुसांई एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर अजय राज नेगी डायरेक्टर एकेडमिक आलोक असवाल ब्रिगेडियर अनूप नेगी एवं संस्थान के कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।