विधानसभा के दूरस्थ गांवों में कुंजवाल ने सुनी समस्याएं
भाजपा सरकार पर लगाया विकास अवरूद्ध करने का आरोप
बृजेश तिवारी
अल्मोड़ा 23 मार्च : जागेश्वर विधानसभा के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने विधानसभा की सरयू घाटी के दूरस्थ गांवों का भ्रमण किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनी और उन पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिदत्त पांडे के गांव चिमखोली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपेक्षा के चलते आज तक इस गांव को सडक़ मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस गांव को सडक़ से जोडऩे के लिए सर्वे भी कराया गया था। लेकिन सरकार ने कभी सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुध नहीं ली। कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वायदे भूल महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम कर रही है। जिससे प्रदेश की जनता का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर गोकुल भट्ट, महेश चंद्र, केदार दत्त, परमानंद, प्रेम बल्लभ, किशनानंद, हरीदत्त, पूरन चंद्र, गोपाल दत्त, केशव चंद्र, हरीश, गिरीश, सतीश, देवीदत्त, पूरन चंद्र, सदानंद, गणेश सनवाल आदि मौजूद रहे।